नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है। लंबे समय से टीम इंडिया की रीढ़ बने रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। टेस्ट और टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके इन दो दिग्गजों को अब फैंस सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट में देख पाएंगे। लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा की ODI रिटायरमेंट को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक वरिष्ठ सूत्र ने बड़ा खुलासा किया है कि बोर्ड को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। सूत्र के अनुसार, “सच्चाई यह है कि बोर्ड के भीतर कई लोगों को लगा था कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ही संन्यास की घोषणा कर देंगे। हालांकि, वनडे को लेकर चयनकर्ताओं और रोहित के बीच कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई थी।”
रोहित शर्मा ने खुद दी सफाई
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जब रोहित से उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा:
“मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं इस पर साफ करना चाहता हूं ताकि कोई अफवाह न फैले।”
उनके इस बयान ने यह तो साफ कर दिया कि फिलहाल वह इस फॉर्मेट को अलविदा कहने के मूड में नहीं हैं, लेकिन बीसीसीआई के आंतरिक हलकों में इस पर विचार जरूर हो रहा था।
आईपीएल के दौरान लिया टेस्ट से संन्यास
गौर करने वाली बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा IPL 2025 में व्यस्त हो गए थे। और वहीं, 7 मई 2025 को उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। इससे पहले वह टी20 इंटरनेशनल से साल 2024 में ही विदा ले चुके थे।
अब रोहित शर्मा का पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है, लेकिन 2027 वर्ल्ड कप से पहले भारत को ज्यादा वनडे मैच नहीं खेलने हैं। ऐसे में फैंस को रोहित और विराट को बहुत कम ही मौकों पर एक साथ खेलते देखने का मौका मिलेगा।
अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ
BCCI के अनुसार, भारतीय टीम की अगली वनडे सीरीज अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ होगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के खेलने की संभावना है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित भविष्य की किसी सीरीज या वर्ल्ड कप के बाद अपना अंतिम फैसला सुनाते हैं, या अपनी लीडरशिप और अनुभव से टीम को आगे ले जाते हैं।